दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुल्टार मलिक बने हरियाणा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष - haryana cricket association

कुल्टार मलिक को हरियाणा क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है. मृणाल ओझा को मानद सचिव नियुक्त चुना गया है.

haryana cricket associatio

By

Published : Oct 3, 2019, 8:35 PM IST

नई दिल्ली:हरियाणा क्रिकेट संघ (एचसीए) के गुरुवार को जारी हुए चुनाव परिणामों में कुल्टार मलिक को अध्यक्ष और मृणाल ओझा को मानद सचिव नियुक्त चुना गया है. उनके अलावा महेंद्र सिंह को मानद कोषाध्यक्ष और चार अन्य को सदस्य नियुक्त किया गया.

ऐसा माना जा रहा है कि एसोसिएशन ने चुनाव परिणामों को बीसीसीआई के साथ-साथ एमिकस क्यूरीए से भी साझा किया है.

TNCA समिति ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग को दी क्लीन चिट

एचसीए ने प्रशासकों की सीमित (सीओए) को दो अक्टूबर की रात को एक बजे लिखा था कि एचसीए के एक पदाधिकारी को तीन अक्टूबर को सीओए से मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details