दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsWI: कुलदीप का फिर चला जादू, बने दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय - वेस्‍टइंडीज

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेकर स्पिनर कुलदीप यादव दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Kuldeep Yadav t
Kuldeep Yadav t

By

Published : Dec 18, 2019, 9:30 PM IST

विशाखापट्टनम:भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने विशाखापत्‍तनम वनडे में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. कुलदीप ने 33वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर शे होप, जेसन होल्‍डर और अल्‍जारी जोसफ को आउट कर ये कीर्तिमान हासिल किया.

इसी के साथ अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. इससे पहले उन्‍होंने 2017 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भी हैट्रिक ली थी.

स्पिनर कुलदीप यादव

अपनी इस हैट्रिक में उन्होंने सबसे पहले शाई होप को 78 रन पर कोहली के हाथों कैच आउट करवाया, फिर जेसन होल्डर को 11 रन पर विकेटकीपर पंत के हाथों स्टंप आउट करवाया और ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसफ को कैच करवाकर ये बडी़ उपलब्धि अपने नाम की.

भारत के लिए कुलदीप यादव ने कुल तीन विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी तीन सफलताएं अर्जित कीं और रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details