पुणे :भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को एक समय पर आने वाले समय में भारत का 'जबरदस्त स्पिनर' कहा जा रहा था. खराब फॉर्म के बावजूद उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप को खेलने का मौका मिला. हालांकि दूसरे वनडे में उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 84 रन दिए लेकिन एक भी विकेट उनको नहीं मिला.
उनके अलावा क्रुणाल पांड्या उस मैच में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्होंने महज छह ओवर में 72 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. कुलदीप को उस मैच में आठ छक्के पड़े. ऐसा होते ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया.
कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले भारतीय स्पिनर हो गए हैं. बेन स्टोक्स ने उनके ओवर में लगातार तीन छक्के भी जड़े थे. इस मामले में यादव ने आर विनय कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विनय ने बेंगलुरू में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सात छक्के खाए थे.