दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI में कुलदीप को पड़े 8 छक्के, दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड - kuldeep yadav unwanted record

कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले भारतीय स्पिनर हो गए हैं. बेन स्टोक्स ने उनके ओवर में लगातार तीन छक्के भी जड़े थे.

kuldeep yadav
kuldeep yadav

By

Published : Mar 27, 2021, 3:44 PM IST

पुणे :भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को एक समय पर आने वाले समय में भारत का 'जबरदस्त स्पिनर' कहा जा रहा था. खराब फॉर्म के बावजूद उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप को खेलने का मौका मिला. हालांकि दूसरे वनडे में उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 84 रन दिए लेकिन एक भी विकेट उनको नहीं मिला.

उनके अलावा क्रुणाल पांड्या उस मैच में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्होंने महज छह ओवर में 72 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. कुलदीप को उस मैच में आठ छक्के पड़े. ऐसा होते ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया.

कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले भारतीय स्पिनर हो गए हैं. बेन स्टोक्स ने उनके ओवर में लगातार तीन छक्के भी जड़े थे. इस मामले में यादव ने आर विनय कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विनय ने बेंगलुरू में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सात छक्के खाए थे.

क्रुणाल और कुलदीप के अलावा भुवनेस्वर कुमार ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 63 रन दिए और बेन स्टोक्स का बड़ा विकेट हासिल किया था.

यह भी पढ़ें- प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का लगातार आना भारतीय फुटबॉल टीम को परिभाषित करती है: झिंगन

वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने भी किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवर के स्पेल में 58 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो को आउट किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details