चहल TV पर कुलदीप-जाधव ने 'माही' भाई के बारे में की ढेर सारीं बातें
केदार जाधव (81) और एम एस धोनी (59) की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में छह विकेट से शिकस्त दी.
हैदराबाद : केदार जाधव की शानदार पारी के लिए उन्हे 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया. वहीं, चाइनामैन कुलदीप यादव ने 2 अहम विकेट लिए थे.
कुलदीप यादव और केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन कर युजवेंद्र चहल द्वारा चालए जा रहे 'चहल टीवी' पर अपनी उपस्थिती दी. वहीं दोनों क्रिकेटर्स ने महेंद्र सिंह धोनी की काफी तारीफ की. केदार जाधव ने कहा कि जो माही भाई कहते हैं वो उसका आंख बंद कर के पालन करते हैं.
आपको बता दें कि कंगारुओं के खिलाफ पहले वनडे में केदार जाधव ने 4.5 फीट से गेंद डाली थी तो वहीं कुलदीप यादव ने हैंड्सकॉम्ब को आउट करना काफी खास बताया. युजी ने जब जाधव से पूछा कि माही भाई और आप इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 100 रनों से अधिक की साझेदारी रही तो आप दोनों ओपनिंग करने के बारे में सोच रहे हैं क्या! इस बात पर जाधव ने कहा कि बिलकुल भी नहीं, जो हमारे ओपनर्स हैं वो वर्ल्ड क्लास ओपनर्स हैं. हम जहां खेल रहे हैं वहां शायद अच्छा कर रहे हैं. इसीलिए टीम मैनेजमेंट हमें उस स्थान पर खिला रहा है.