बेंगलुरू:कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने बुधवार को बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा मुख्य चयनकर्ता नामित किए जाने पर बधाई दी. सीएसी ने बुधवार को ही जोशी और हरविंदर सिंह के नाम बीसीसीआई को चयनकर्ताओं के रिक्त हुए पदों के लिए भेजे.
केएससीए ने एक बयान में कहा,"केएससीए के अधिकारी और प्रबंध समिति के सदस्य सुनील जोशी को बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हैं. हम उनके नामांकन पर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हम उन्हें उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हैं."
मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक की सीएसी ने रिक्त दो चयनकर्ता पदों के लिए पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के नामों की सिफारिश की है.
निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो गया है और इन दोनों के स्थानों की पूर्ति की जानी है.