दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KSCA ने मुख्य चयनकर्ता बनने पर जोशी को दी बधाई - सुनील जोशी

पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को मुख्य चयनकर्ता नामित किए जाने पर केएससीए ने सुनील जोशी को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है.

KSCA
KSCA

By

Published : Mar 4, 2020, 11:41 PM IST

बेंगलुरू:कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने बुधवार को बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा मुख्य चयनकर्ता नामित किए जाने पर बधाई दी. सीएसी ने बुधवार को ही जोशी और हरविंदर सिंह के नाम बीसीसीआई को चयनकर्ताओं के रिक्त हुए पदों के लिए भेजे.

केएससीए ने एक बयान में कहा,"केएससीए के अधिकारी और प्रबंध समिति के सदस्य सुनील जोशी को बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हैं. हम उनके नामांकन पर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हम उन्हें उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

सुनील जोशी

मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक की सीएसी ने रिक्त दो चयनकर्ता पदों के लिए पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के नामों की सिफारिश की है.

निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो गया है और इन दोनों के स्थानों की पूर्ति की जानी है.

सुनील जोशी का करियर

सीएसी ने मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय में बैठक की और जोशी को मुख्य चयनकर्ता तथा हरविंदर का नाम अन्य स्थान के लिए सुझाया. सीएसी ने लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन, वेंकटेश प्रसाद और राजेश चौहान के नामों को दरकिनार किया.

नियमों के मुताबिक समिति के सदस्यों में जिस शख्स ने ज्यादा टेस्ट मैच खेले होते हैं वो मुख्य चयनकर्ता बनता है.

हरविंदर सिंह

जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि हरविंदर ने तीन टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में जोशी का मुख्य चयनकर्ता बनना लगभग तय सा है. आपको बता दें कि सुनील जोशी एमएसके प्रसाद की जगह सीनियर पुरुषों की चयन समिति के अध्यक्ष होंगे.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि नया चयन पैनल ही 12 मार्च से धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज की टीम का चयन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details