दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नताशा के लिए क्रुणाल ने लिखा खास पोस्ट, यूं किया परिवार में स्वागत - KRUNAL PANDYA

क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक की मंगेतर के लिए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- बहुत बहुत बधाई हार्दिक और नताशा. नताशा, हम बहुत खुश हैं कि तुम अब हमारे पागल परिवार का हिस्सा हो. पागलपंती में तुम्हारा स्वागत है. तुम दोनों से बहुत प्यार है.

KRUNAL PANDYA
KRUNAL PANDYA

By

Published : Jan 3, 2020, 1:00 PM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने नए साल के पहले ही दिन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेंकोविक से सगाई कर ली थी. ये क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाली बात थी. कई दिनों से दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ रही थीं लेकिन अब दोनों ने सगाई ली. आपको बता दें कि हार्दिक के बड़े भाई टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने नताशा के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है.

उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें क्रुणाल के साथ पंखुरी, हार्दिक और नताशा हैं. उसपर उन्होंने कैप्शन लिखा- बहुत बहुत बधाई हार्दिक और नताशा. नताशा, हम बहुत खुश हैं कि तुम अब हमारे पागल परिवार का हिस्सा हो. पागलपंती में तुम्हारा स्वागत है. तुम दोनों से बहुत प्यार है.

क्रुणाल पांड्या का ट्वीट
इससे पहले हार्दिक की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला और नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी कमेंट किया था. ली गोनी ने कहा था,"मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. मुझे वो दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगता है. मैंने दोनों को साथ देखा है और दोनों बहुत प्यारे लगते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि दोनों शादी करने वाले हैं."

यह भी पढ़ें- सगाई को लेकर नताशा और हार्दिक के एक्स-पार्टनर्स ने दिया ऐसा बयान!

वहीं, उर्वशी ने कहा था,"सगाई की बहुत बधाई हार्द‍िक पांड्या... उम्मीद है आपका ये रिलेशनशिप प्यार और खुशियों से भरा हो. मैं आप दोनों के लिए एक खुशहाल जिंदगी और एवरलास्ट‍िंग लव की प्रार्थना करती हूं. कभी भी तुम्हें किसी की जरूरत पड़े तो मैं मदद के लिए तैयार हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details