पांड्या ने किया पोलार्ड के लिए खास TWEET, लिखा- एक टीम में खेलना है पसंद - मुंबई इंडियंस
क्रुणाल पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. जिसके बाद उन्होंने अपने पुराने दोस्त और मुंबई इंडियंस के टीममेट कायरन पोलार्ड के साथ एक फोटो पोस्ट कर खास कैप्शन लिखा.
गयाना : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या भारत की टी-20 टीम का हिस्सा थे जिसने 3-0 से विंडीज का सूपड़ा साफ किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता.
आपको बता दें कि क्रुणाल पांड्या और उनके भाई हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. उनकी टीम में विंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड भी हैं. उनकी पोलार्ड से काफी अच्छी दोस्ती है. अब विंडीज को हराने के बाद उन्होंने पोलार्ड के साथ तस्वीर शेयर की है.