दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए क्रुणाल पांड्या को दी बड़ोदा की कमान, हार्दिक टीम से बाहर - indian cricket team

पिछले साल रणजी ट्रॉफी की कमान संभाल चुके क्रुणाल पांड्या को इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में टीम बरोड़ा की कप्तानी करेंगे. विजय हजारे का टूर्नामेंट 24 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा.

KRUNAL PANDYA

By

Published : Sep 22, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:40 PM IST

बड़ोदा :भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या अब विजय हजारे ट्रॉफी में टीम बरोड़ा की कमान संभालेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम को कोई टी-20 मैच नहीं खेलना है इसलिए बरोड़ा की कप्तानी के लिए क्रुणाल हाजिर रहेंगे.

देखिए वीडियो
पिछले साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बड़ोदा की कमान संभाली थी और अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनको कप्तान बनाया गया है. विजय हजारे का टूर्नामेंट 24 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा. हालांकि इस टीम में हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है.मुंबई इंडियंस के स्टार क्रुणाल पांड्या की शानदार घरेलू प्रदर्शन के कारण बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उनको कप्तानी सौंपी है. क्रुणाल 22 सितंबर के बाद से घरेलू टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे.
क्रुणाल पांड्या

यह भी पढ़ें- INDvsSA: तीसरे टी-20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

विजय हजारे के लिए बड़ोदा स्क्वैड - क्रुणाल पांड्या, केदार देवधर, ऋषि अरोठे, दीपक हूडा, लकमन मेरीवाला, मितेश पटेल, बाबाशाफी पठान, यूसुफ पठान, निनाद रठवा, विष्णु सोलंकी, सोयेब सोपारिया, स्वप्निल सिंह, अदित्य वाघमोडे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details