दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SMAT 2020-21: फाइनल में मिली हार के बाद भी पांड्या बंधुओं ने बढ़ाया टीम का हौसला

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में बड़ौदा के शानदार प्रदर्शन पर क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने टीम की सराहना की है.

Krunal, Hardik
Krunal, Hardik

By

Published : Feb 1, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में भले ही बड़ौदा को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर सराहना की है.

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने बड़ौदा को सात विकेट से हराकर 14 साल के अंतराल के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीता.

ये भी पढ़े- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत कर इस तरह दिनेश कार्तिक एंड कंपनी ने मनाया जश्न, देखिए Video

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के साथ तमिलनाडु की टीम

बड़ौदा के 121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) की पारियों की मदद से 12 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

2019-20 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली तमिलनाडु को कर्नाटक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इस साल मौजूदा संस्करण में अंतिम बाधा पार करने में सफल रहा.

हार्दिक ने बड़ौडा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, "वेल प्लेड बॉयज. आपको इस उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए."

वहीं, क्रुणाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "टॉप एफर्ट बॉयज! टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. हम एक लंबा रास्ता तय कर चुके हैं और अभी एक लंबा रास्ता तय करना है."

जनवरी में बड़ौडा टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपने पिता के निधन के बाद वडोदरा में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बनाए गए बायो बबल को छोड़ दिया था. इसके बाद वे बाकी टूर्नामेंट में बड़ौदा के लिए नहीं खेले.

क्रुणाल ने सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले, जिसमें चार विकेट लिए. उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में, क्रुणाल ने बड़ौदा के लिए 76 रन बनाने में भी कामयाबी हासिल की.

हार्दिक पांड्या मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details