नई दिल्ली : सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में भले ही बड़ौदा को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर सराहना की है.
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने बड़ौदा को सात विकेट से हराकर 14 साल के अंतराल के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीता.
ये भी पढ़े- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत कर इस तरह दिनेश कार्तिक एंड कंपनी ने मनाया जश्न, देखिए Video
बड़ौदा के 121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) की पारियों की मदद से 12 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
2019-20 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली तमिलनाडु को कर्नाटक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इस साल मौजूदा संस्करण में अंतिम बाधा पार करने में सफल रहा.