दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कीवियों से हार के बाद KRK ने की टीम इंडिया की किरकिरी, कहा- सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचेंगे - कमाल राशिद खान

शनिवार को द ओवल में न्यूजीलैंड ने भारत को छह विकेट से हराया था. टीम इंडिया अपने अभ्यास मैच में बुरी तरह हारी जिसके बाद केआरके ने टीम पर फब्ती कसते हुए ट्वीट किया.

krk

By

Published : May 26, 2019, 2:21 PM IST

मुंबई : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम को फेवरेट्स बताया जा रहा था लेकिन अपने पहले अभ्यास मैच में वे न्यूजीलैंड से बुरी तरह हार गए. कीवी टीम ने उन्हें 77 गेंद शेष पर ही छह विकेट से रौंद दिया था. इसके बाद ट्विटर पर क्रिकेट फैंस के मिले जुले प्रतिक्रिया आने लगी. इसी के साथ फिल्म पर्सनेलिटी कमाल राशिद खान ने भी एक ट्वीट किया.

44 वर्षीय केआरके ने लिखा- अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से 77 गेंद शेष पर हराया. ये तो सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. बीसीसीआई की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचेगी.

केआरके का ट्वीट

केआरके अपने विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने शत्रुघन सिन्हा के परिवार के बारे में टिप्पणी कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वो और उनकी पत्नी लोक सभा चुनाव में हार गए और उन्होंने कहा था कि सिन्हा के बच्चों का एक्टिंग करियर खत्म हो गया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म काम नहीं करता. इशान खट्टर, अभिमन्यू, सूरज पंचोली, जहीर, उतकर्ष, मुस्तफा, प्रतीक बब्बर इसके एक्जांपल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details