बेंगलुरु :कर्नाटक और राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने कर्नाटक प्रीमियर लीग 2019 में धमाल मचा दिया है. केपीएल के मैच में बेल्लारी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए गौतम ने पहले धमाकेदार शतकीय पारी खेली और सीथ ही 4 ओवरों में 8 विकेट लेकर कमाल कर दिया.
कृष्णप्पा गौतम का टी20 इतिहास में सबसे बड़ा कारनामा, जानकर हो जाएंगे हैरान - Karnatak premier league news
कर्नाटक प्रीमयर लीग में शिवमोगा लायंस के खिलाफ खेलते हुए बेल्लारी टस्कर्स के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने एतिहासिक प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले 39 गेंदों में शतक लगाया साथ ही अपनी गेंदबाजी में 8 विकेट भी लिए.
krishna
यह भी पढ़े- श्रीसंत के घर में लगी आग, कमरा हुआ जल कर राख
गौतम ने पारी के 11वें ओवर में एसपी मंजूनाथ के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए. उनकी पारी की मदद से बेल्लारी टस्कर्स ने वर्षा बाधित इस मैच में 17 ओवर्स में 3 विकेट पर 203 रन बनाए.
बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गौतम ने गेंद से करिश्मा कर दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों के अपने कोटा में 15 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए. उनकी फिरकी के सामने विपक्षी टीम पूरी तरह धराशायी हो गई और सिर्फ 133 रन ही बना पाई.
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:34 AM IST