दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रेग ब्रेथवेट का बॉलिंग एक्शन पाया गया संदिग्ध - स्पिनर क्रेग ब्रेथवेट

कैरेबियाई स्पिनर क्रेग ब्रेथवेट के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध पाया गया है. ये घटना भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज की है.

KRAIGG BRAITHWAITE

By

Published : Sep 8, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:47 PM IST

बार्बडॉस :भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विंडीज को 2-0 से हराया था. उन्होंने एंटीगा और जमैका में कैरेबियाई टीम को मात दी थी. उसी टेस्ट में वेस्टइंडीज के स्पिनर क्रेग ब्रेथवेट पर आरोप लगा है कि उन्होंने अवैध गेंदबाजी की. उनका बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है.

आईसीसी ने 26 वर्षीय गेंदबाज क्रेग के मैच के दौरान एक्शन की वैधता को लेकर चिंता जताई गई. साथ ही इस मामले को वेस्टइंडीज मैनेजमेंट तक भी पहुंचाया गया है.

देखिए वीडियो
बता दें क्रेग ब्रेथवेट ऑफ स्पिनर हैं. उनकी गेंदबाजी के एक्शन पर पहले भी सावल उठ चुके हैं. बर्मिंघम में साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ भी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के आरोप लगे थे. लेकिन स्वतंत्र विश्लेषण के बाद उन्हें गेंदबाजी की इजाजत मिली थी.

यह भी पढ़ें- Ashes 2019 में स्टीव स्मिथ ने पूरे किए 600 रन, इस मामले में विराट कोहली की बराबरी की

गौरतलब है कि ब्रेथवेट की फिर से शिकायत होने के कारण उन्हें 14 सितंबर तक आगे के परीक्षण की रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इसका परिणाम आने तक वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details