बेंगलुरू: पुलिस अरविंद को लीग में उनकी फिक्सिंग में संलिप्त्ता के कारण ढूंढ़ रही है. पुलिस को शक है कि अरविंद विदेश भाग चुके हैं.
केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस सहायक अधिक्षक एस.एम. नागराज ने मीडिया को बताया, "अरविंद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. वह जब भी देश में कदम रखेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
पुलिस को शक है कि अरविंद को जब पता चला कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है तो वह दुबई भाग गए.
अरविंद 2018 तक टीम के मालिक थे. इस टीम को अब उनके संबंधी और बहन संभालते हैं.