दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केपीएल सट्टेबाजी : हरियाणा के बुकी को पुलिस ने हिरासत में लिया - केपीएल सट्टेबाजी

बेंगलुरू : कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) के एक पुराने सट्टेबाजी के मामले में पुलिस ने हरियाणा से तालुक रखने वाले एक बुकी को हिरासत में ले लिया है. अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी.

KPL betting

By

Published : Nov 11, 2019, 3:27 PM IST

केपीएल सट्टेबाजी से जुड़े जे.पी नगर केस में भूमिका निभाने के लिए कोर्ट ने सय्याम को नौ दिन पुलिस कस्टडी में भेजा है.



सेंट्रल क्राइम ब्रांच एसीपी एस.एम नागराज ने कहा, "सय्याम को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, हम अभी उससे ज्यादा जानकारी नहीं ले पाए क्योंकि पूछताछ जारी है." नागराज ने कहा कि पुलिस ने रविवार को यहां सय्याम को गिरफ्तार किया. हालांकि, उसके पास से रुपये या कोई अन्य कीमती सामान नहीं मिला है.

कर्नाटक प्रीमियर लीग

क्रिकेट पिच की जगह टेनिस कोर्ट में पसीना बहाते नजर आए धोनी

केपीएल सट्टेबाजी के मामले में पकड़े गए दो खिलाड़ियों को भी पूछताछ के लिए शुक्रवार को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. ये दो खिलाड़ी कर्नाटक के पूर्व रणजी खिलाड़ी सी.एम गौतम और अबरार काजी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details