दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलकाता ने जीता टॉस, मुंबई की टीम पहले करेगी गेंदबाजी - आईपीएल का 13वां सीजन

कोलकाता नाइड राइडर्स ने शुक्रवार को आबुधाबी में जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 32वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Mumbai vs Kolkata
Mumbai vs Kolkata

By

Published : Oct 16, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 7:19 PM IST

अबुधाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को यहां के शेख जाएद स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 32वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता की टीम आज नए कप्तान की देखरेख में खेलेगी. आज ही दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ी है. इसके बाद टीम प्रबंधन ने इसकी कमान इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले इयोन मोर्गन को सौंपी है.

दोनों टीमों का यह आठवां मैच है. मुम्बई ने पांच जीते हैं और दो हारे हैं. उसके खाते में 10 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 10 अंक हैं लेकिन मुम्बई की टीम नेट रन रेट में बेहतर है. मुम्बई का नेट रन रेट पहले स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (12 अंक) से भी बेहतर है और अगर उसने कोलकाता को हरा दिया तो वह एक बार फिर पहले स्थान पर पहुंच जाएगी.

दूसरी ओर, कोलकाता ने चार मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। उसके खाते में आठ अंक हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. मुंबई ने जेम्स पैंटिसन की जगह नाथन कूल्टर नाइल को टीम में शामिल किया है, जबकि कोलकाता ने बेंटन और नागरकोटी की जगह मावी और ग्रीन को जगह दी है.

टीमें:

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): राहुल त्रिपाठी, शुबमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, कृष्णा

Last Updated : Oct 16, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details