मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को भारत दौरे पर आने पर केकेआर फ्रेंचाइजी के एक प्रशंसक ने 2015 आईपीएल की जर्सी भेंट में दी है.
कमिंस को कोलकाता ने इस साल 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. वे आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.
VIDEO: KKR के फैन ने पैट कमिंस को दिया स्पेशल गिफ्ट - KOLKATA KNIGHT RIDERS FAN GIVE SPACIAL GIFT TO PAT CUMMINS
कोलकाता नाईट राइड के एक फैन ने पैट कमिंस को 2015 आईपीएल की जर्सी गिफ्ट की है. कमिंस को कोलकाता ने इस साल 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.
CUMMINS
कमिंस ने कहा, "मैं यहां भारत आकर खुश हूं. मैं यहां एक प्रशंसक से मिला जिसने मुझे कोलकाता की 2015 की जर्सी तोहेफे में दी. इसने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. मैं आने वाले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हूं."
उन्होंने कहा, "ईडन गार्डन्स की मेरे पास कुछ यादें हैं. बच्चे के तौर पर मैंने यहां काफी क्रिकेट देखी है. मुझे ये स्टेडियम बेहद पसंद है."