दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के बीच खिलाड़ियों को फिर से तैयार करना बड़ी चुनौती : केकेआर CEO - KKR CEO VENKY MYSORE

वैंकी मैसूर ने कहा है कि हम और सपोर्ट स्टाफ तैयार है. सपोर्ट स्टाफ की ओर से इस बात को लेकर काफी चचार्एं हुई है कि आगे क्या होगा. हर एक के साथ अलग अलग बातचीत हो रही है. हम सभी की कठिन परीक्षा होगी, लेकिन हर किसी को उम्मीद है कि वे तैयार हैं.

वैंकी मैसूर
वैंकी मैसूर

By

Published : Jun 4, 2020, 9:40 AM IST

कोलकाता :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक वैंकी मैसूर ने कहा है कि कोविड-19 महामारी संकट के बीच खिलाड़ियों को फिर से तैयार करना उनके सपोर्ट स्टाफ के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

मैसूर ने कहा कि जब भी आईपीएल का 13वां संस्करण होगा, तो वे तैयार रहेंगे.

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम

मैसूर ने कहा, "ये मुश्किल समय है. इस मुश्किल दौर में खिलाड़ियों को तैयार करना सपोर्ट स्टाफ के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी."

उन्होंने आगे कहा, "हम और सपोर्ट स्टाफ तैयार है. सपोर्ट स्टाफ की ओर से इस बात को लेकर काफी चचार्एं हुई है कि आगे क्या होगा. हर एक के साथ अलग अलग बातचीत हो रही है. हम सभी की कठिन परीक्षा होगी, लेकिन हर किसी को उम्मीद है कि वे तैयार हैं."

यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव ने की कोहली की तारीफ, कहा- कप्तान से दबाव को संभालना सीखा

दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में मैच खेले जाने को लेकर पूछे जाने पर सीईओ ने कहा, "ये एक बड़ा मौका होगा. स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता सीमित रखने की बाधा होती थी लेकिन अब मैच पूरी दुनिया के लिए होंगे. अब दर्शकों की वर्चुअल मौजूदगी होगी और हमारे सामने एक शानदार मौका होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details