दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोच के सवाल पर बोले गायकवाड, कहा- विराट कुछ भी कहें हमें फर्क नहीं पड़ता - विराट कोहली

CAC के सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने कहा है कि समिति कोच चुनने के लिए खुले दिमाग से जाएगी और नए मुख्य कोच को नियुक्त करने में किसी तरह का पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया जाएगा.

अंशुमन गायकवाड

By

Published : Jul 31, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 8:43 AM IST

कोलकाता: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बेशक टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को बनाए रखने की वकालत की हो लेकिन नव गठित क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य अंशुमन गायकवाड ने कहा है कि समिति कोच चुनने के लिए खुले दिमाग से जाएगी और बिना किसी प्राथमिक सोच के इंटरव्यू लेगी.

गायकवाड ने कहा

प्रशासकों की समिति द्वारा बनाई गई नई समिति में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव, पूर्व कोच गायकवाड और पूर्व महिला कप्तान शांथा रंगास्वामी हैं. टीम के मौजूदा कोचिंग स्टाफ का करार वेस्टइंडीज दौरे के लिए बढ़ा दिया गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली और रवि शास्त्री

गायकवाड ने मीडिया से कहा, "हम खुले दिमाग से इंटरव्यू लेने बैठेंगे. इंटरव्यू होने हैं और भारत के अलावा विदेशों से भी लोग उसमें हिस्सा लेंगे. हमें वहां जाकर चीजें देखनी हैं." विंडीज दौर पर जाने से पहले कोहली ने कहा था कि टीम शास्त्री को बनाए रखने से खुश होगी. कोहली ने साथ ही कहा था कि सीएसी ने अभी तक उनसे कोच के मुद्दे पर बात नहीं कि है लेकिन अगर वह चाहेंगे तो कोहली अपनी राय देने के लिए तैयार होंगे.

गायकवाड से जब कोच चुनने की प्रक्रिया में कोहली से राय लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है.

ये पढ़ें: राजपूत vs शास्त्री: कौन बनेगा भारतीय टीम का कोच?

उन्होंने कहा, "कप्तान कुछ भी कह सकते हैं, इससे हमें परेशानी नहीं है. हम समिति है और वो उनका विचार है और बीसीसीआई इस पर सोचेगी, हम नहीं."

सीएसी के सदस्य अंशुमन गायकवाड

हमने सब कुछ अपने आप किया

गायकवाड ने कहा, "यह बीसीसीआई पर निर्भर है. बीसीसीआई को हमें गाइडलाइन्स देनी हैं उसके बाद हम उनके हिसाब से चलेंगे. वह पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें क्या चाहिए. जब हमने महिला टीम के कोच का चुनाव किया था तब हमने किसी से बात नहीं की थी. हमने सब कुछ अपने आप किया था." गायकवाड से जब कोच की योग्यता के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं भी कोच रहा हूं, कपिल भी कोच रहे हैं. जो जरूरी है वो है मैन मैनेजमेंट, रणनीति और तकनीकी विशेषता."

उन्होंने कहा, "यह तीनों चीजें एक कोच के सफल होने के लिए बेहद जरूरी हैं. भारतीय टीम अच्छा कर रही है, लेकिन उनसे और अच्छा करवाने के लिए इन तीनों चीजों का होना जरूरी है. कई सारी चीजें हैं, लेकिन यह चीजें जरूरी हैं." गायकवाड ने कहा, "मैं बीसीसीआई से बात करने का इंतजार कर रहा हूं कि किस तरह से चीजें होनी हैं. कुछ गाइडलाइंस का कि कब होना है."

Last Updated : Aug 1, 2019, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details