सिडनी :मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को कहा कि कप्तान विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के कारनामे को कोई और भारतीय कप्तान नहीं दोहरा नहीं सकता. न तो घरेलू श्रृंखला में न ही ऑस्ट्रेलिया के घर में.
कोहली के नेतृत्व में, भारत ने 2016/17 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला 2-1 से जीत ली थी. कोहली और उनकी टीम ने इसके बाद इतिहास रचा, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले दौरे में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घर में 2-1 से हराया.
कोहली के साथ कोच रवि शास्त्री रवि शास्त्री ने कहा, '' मैं विराट के अपने घर और ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर उनके जीतने के पराक्रम को दोबारा किसी और कप्तान द्वारा दोहराते नहीं देख पा रहा हूं.''
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पिंक टेस्ट के लिए रोहित ने भारतीय टीम में वापसी की है, वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपना डेब्यु करने के लिए तैयार हैं.
भारत ने बुधवार को पिंक टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषमा कर दी है. वहीं सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह रोहित ने ली है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने पहले टेस्ट में 45 और 35* की पारी खेलने के बाद गिल रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की श्रृंखला वर्तमान में 1-1 से बराबर पर है और तीसरा टेस्ट गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (c), रोहित शर्मा (vc), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन और मो. सिराज.