नई दिल्ली:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. लीग के 13वें सीजन के एलिमिनटेर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को बेंगलोर को छह विकेट से हरा लीग से बाहर कर दिया. आईपीएल का सफर खत्म होने के बाद बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम का साथ देने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है.
IPL से बाहर होने के बाद कोहली ने प्रशंसकों को कहा 'शुक्रिया' - Sunrisers Hyderabad
कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए आरसीबी के प्रशंसकों को उनके समर्थन करने के लिए शुक्रिया किया और कहा है कि आपका प्यार टीम को मजबूत बनाता है.
कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप उतार-चढ़ाव भरे सफर में एक साथ रहे. एक ईकाई के तौर पर ये शानदार सफर रहा. हां, चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही, लेकिन मुझे पूरी टीम पर गर्व है. हमारे सभी प्रशंसकों का हमारा समर्थन करने के लिए शुक्रिया. आपका प्यार हमें मजबूत बनाता है. जल्दी मिलेंगे."
लीग के 13 साल के इतिहास में बेंगलोर एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है. वो तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन ट्रॉफी से दूर ही रही. आखिरी बार 2016 में उसने विराट की कप्तानी में ही फाइनल खेला था लेकिन हैदराबाद ने उसे खिताब जीतने नहीं दिया था.