दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली के व्यवहार ने टीम बनाने में मदद की: सुनील गावस्कर - सुनील गावस्कर news

सुनील गावस्कर का कहना है कि गेंदबाजों को बिजनेस क्लास की सीट देने के लिए कोहली खुद इकोनॉमी क्लास में बैठते हैं.

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

By

Published : Apr 8, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 11:43 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली को टीम बनाने का श्रेय मिलना चाहिए.

गावस्कर ने कहा, "भारतीय टीम के अंदर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई का अच्छा सिस्टम है, खासकर घेरलू मैचों में. जैसा कि भारत में होने वाले घरेलू मैचों में होता कि दोनों टीमें एक ही विमान में जाती हैं. विमान में टीवी क्रू भी होता है. बिजनेस क्लास में सीमित सीटें होती हैं जो टीम के कप्तान, कोच, और मैनेजर को मिलती हैं. जो खिलाड़ी अच्छा करते हैं उन्हें अवॉर्ड के तौर पर इन सीटों पर बैठने का मौका मिलता है."

खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली

उन्होंने आगे कहा, "धोनी शायद ही कभी बिजनेस क्लास में बैठे हों. तब भी जब वह कप्तान थे. वह हमेशा टीवी कवरेज वाली टीम के साथ बैठना पसंद करते हैं."

पूर्व कप्तान ने कहा, "विराट कोहली भी इकॉनोमी क्लास में बैठते हैं. उन्होंने अपनी सीट गेंदबाजों को दी थी जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए मैच में अच्छा किया था."

गावस्कर ने किया 59 लाख रुपये का दान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोविड-19 राहत कोष में 59 लाख रुपए की मदद देने का फैसला किया है.

मुंबई टीम के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी.

प्रधानमंत्री केयर्स फंड

मजूमदार के अनुसार गावस्कर ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 35 लाख और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 24 लाख रुपए देने का फैसला किया है.

इस भयंकर बीमारी से इस समस पूरा देश जूझ रहा है. कई खिलाड़ियों ने इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया है. सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये दिए हैं.

Last Updated : Apr 8, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details