दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अकेले कोहली के बराबर भी नहीं है पाकिस्तान की पूरी टीम, यकीन नहीं होता तो देख लो ये आंकड़े - विराट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में विराट एंड आर्मी को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाकर विराट ने दिखा दिया कि वो कितने शानदार फॉर्म में हैं.

INDvsPAK

By

Published : Mar 9, 2019, 5:19 PM IST

रांची: 2017 में कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 शतक लगाए. वहीं इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर 14 शतक लगाए हैं.

कोहली का शतक टीम के लिए बेकार गया. पिछले मैच में दूसरे खिलाड़ियों का साथ मिलने की वजह से टीम जीतने में कामयाब हुई थी उसमें कोहली ने अपना 40वां शतक पूरा किया था. जबकि इस मैच में शतक पूरा करने के बाद कोहली उस समय आउट हुए जब टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी लेकिन कोहली के आउट होने के बाद टीम की हार भी पक्की हो गई. कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 66 शतक और लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 शतक बनाए हैं. रांची में खेले गए मैच में कोहली ने 95 गेंद में 123 रन बनाए.

कोहली ने लगाए 15 शतक
पिछले कुछ सालों में कोहली के शतकों की संख्या बाकी टीमों के सभी खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए कुल शतकों से भी ज्यादा है. 2017 से अब तक अगर वनडे मैचों की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के सभी खिलाड़ियों ने 14 शतक, बांग्लादेश के 13, वेस्टइंडीज के 12 और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने 10 शतक लगाए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका इकलौता ऐसा देश है जिसके 2017 से अब तक कुल 15 शतक हैं.

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो कोहली ने 2017 से अब तक 25 शतक लगाए हैं. जबकि इतने शतक किसी देश के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर भी नहीं लगाए. पाकिस्तान ही एक ऐसा देश है जिसने इस समय अवधि में सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 24 शतक लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details