नई दिल्ली : विराट कोहली ने साफ किया कि वर्ल्ड कप में टीम कॉम्बिनेशन को लेकर हमें कोई संदेह नहीं है और वर्ल्ड कप में जाने वाले सभी खिलाड़ी तय किए जा चुके हैं. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों अपनी ही सरज़मीं पर पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. 2015 के बाद पहली बार भारतीय टीम ने घर में वनडे सीरीज़ हारी.
कोहली ने कहा - फाइनल हो चुकी है वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया - Hardik Pandya
विराट कोहली ने साफ किया कि वर्ल्ड कप में टीम कॉम्बिनेशन को लेकर हमें कोई संदेह नहीं है और वर्ल्ड कप में जाने वाले सभी खिलाड़ी तय किए जा चुके हैं.
उन्होंने टीम का बचाव करते हुए कहा कि पांच मैचों की सीरीज़ में हम 2 मैच जीते और 3 हारे हैं, यह इतना खराब प्रदर्शन भी नहीं है. हम सीरीज़ में एक इरादे के साथ उतरे थे. वहीं वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में खेलने के सवाल पर कोहली ने कहा कि सभी फ्रेंचाइजियों को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है और भारतीय टीम के फिजियो खिलाड़ियों के संपर्क में रहेंगे. इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि वर्ल्ड खेलेने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में अधिक लोड न दिया जाए.
कोहली ने कहा, "हमने कुछ फैसले सही नहीं लिए, उस पर हमें सोचना होगा। विश्व कप में हमें कहां जाना उस पर हम बिल्कुल साफ है. हमारा ध्यान अब सिर्फ बेहतर फैसले लेने पर है। हमारी टीम संतुलित है. विश्व कप में आगे जाने के लिए हमें बस अपने सही फैसले लेने पर ध्यान देना है."
उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या जब टीम में वापसी करेंगे तो टीम बैलेंस हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने हर सिचुएशन के लिए खिलाड़ी चुने हैं और वे हर सिचुएशन में रिएक्ट करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि तीन मैच हारने के बाद भी हममे से किसी ने पैनिक नहीं किया. ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा रहा है.