दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: चेन्नई से हार के बाद कोहली ने कहा- दूसरी पारी में पिच अलग थी

सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा हम स्कोर 150 के आस-पास देख रहे थे लेकिन 145 के स्कोर से भी खुश थे.

चेन्नई
चेन्नई

By

Published : Oct 25, 2020, 8:38 PM IST

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल-13 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया. हार के बाद बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस दूसरी पारी में पिच थोड़ी अलग थी.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाज करने उतरी बेंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 145 रन बनाए. बेंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान पिच का व्यवहार थोड़ा अलग दिखा.

बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 145 रन बनाया

इस पर शॉट लेना आसान नहीं था और इसी कारण 50 रन बनाने वाले विराट कोहली सिर्फ एक चौका और एक छक्का ही लगा सके, लेकिन चेन्नई जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पिच थोड़ी बेहतर हुई और चेन्नई के बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

मैच के बाद कोहली ने माना कि दूसरी पारी में पिच ने अलग व्यवहार किया.

कोहली ने कहा, "आपने दूसरी पारी में जो देखा वो पिच की सही व्यवहार नहीं था, ये नहीं बताता कि ये पिच कितनी मुश्किल थी."

आरसीबी vs सीएसके

टीम के प्रदर्शन को लेकर कोहली ने कहा, "हमने अच्छी जगह गेंद नहीं डाली. ज्यादा बाउंड्री दे दीं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमें ड्राइव करने के लिए काफी कम गेंदें मिलीं. हम 150 के स्कोर के आस-पास देख रहे थे लेकिन 145 के स्कोर से भी खुश थे."

गेंदबाजों को लेकर कोहली ने कहा, "हमारे गेंदबाजों की अतिरिक्त गेंदबाजी एक कारण हो सकती है, लेकिन ये बहाना नहीं हो सकता. हमने ज्यादा धीमी गेंदें नहीं की, गति में बदलाव नहीं किया, बाउंसर गेंदें नहीं डालीं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details