दिल्ली

delhi

कोहली-रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया एक और मुकाम

By

Published : Nov 23, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 11:59 PM IST

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 99 रनों की साझेदारी कर टेस्ट क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया.

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे

कोलकाता:भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मिलकर खेल के लंबे प्रारूप में एक और मुकाम अपने नाम कर लिया है. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की. इसी के साथ ये दोनों टेस्ट में चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरे नंबर की जोड़ी बन गई है.

इस जोड़ी ने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और मोहम्मद युसुफ, भारत के ही सौरभ गांगुली और सचिन तेंदलुकर, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और थिलान समरावीरा की जोड़ी को पछाड़ा.

वीडियो

कोहली और रहाणे अब सिर्फ पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और यूनिस खान से पीछे हैं. इन दोनों ने 42 पारियों में 2763 रन बनाए हैं. इंजमाम-युसुफ ने 50 पारियों में 2677 रन, गांगुली और तेंदुलकर ने 44 पारियों में 2695 रन, जयावर्धने और समारावीरा ने 46 पारियों में 2710 रन बनाए हैं.

Last Updated : Nov 23, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details