चेन्नई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान जॉर्ज ने जडेजा को शुरुआत में तो रन आउट नहीं दिया था लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ियों के विरोध के बाद उन्होंने ये मामला तीसरे अम्पायर के हवाले किए, जिसके बाद जडेजा आउट दिए गए.
अंपायर ने नहीं दिया था रन आउट
ये घटना भारतीय पारी के 48वें ओवर की है. जडेजा एक लेने के प्रयास में रन आउट हुए. हालांकि अम्पायर ने पहले उन्हें रन आउट नहीं दिया था और ना ही तीसरे अम्पायर की राय मांगी थी. जब किसी कैरेबियाई खिलाड़ी ने जाएंट स्क्रीन पर रिप्ले देखा तो उसने इस सम्बंध में विरोध जताया.