दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जडेजा रन आउट मामले में घिरे अम्पायर जॉर्ज, फैसले से नाखुश दिखे कोहली - रवींद्र जडेजा

दक्षिण अफ्रीकी अम्पायर शॉन जॉर्ज भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा से जुड़े रन आउट के मामले को लेकर मुश्किल में घिर गए हैं.

Kohli
Kohli

By

Published : Dec 15, 2019, 9:06 PM IST

चेन्नई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान जॉर्ज ने जडेजा को शुरुआत में तो रन आउट नहीं दिया था लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ियों के विरोध के बाद उन्होंने ये मामला तीसरे अम्पायर के हवाले किए, जिसके बाद जडेजा आउट दिए गए.

अंपायर ने नहीं दिया था रन आउट

ये घटना भारतीय पारी के 48वें ओवर की है. जडेजा एक लेने के प्रयास में रन आउट हुए. हालांकि अम्पायर ने पहले उन्हें रन आउट नहीं दिया था और ना ही तीसरे अम्पायर की राय मांगी थी. जब किसी कैरेबियाई खिलाड़ी ने जाएंट स्क्रीन पर रिप्ले देखा तो उसने इस सम्बंध में विरोध जताया.

रन आउट हुए जडेजा

कप्तान विराट कोहली ने अनिल चौधरी से बात की

इसके बाद अम्पायर ने तीसरे अम्पायर से राय मांगी और फिर जडेजा आउट करार दिए गए. मैदान के बाहर बैठे कप्तान विराट कोहली इस पूरे घटनाक्रम पर काफी नाराज नजर आए.

वह खीझ में हाथ झटकते हुए चेंज करने के लिए ड्रेसिंग रूम में चले गए. तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट दिया जिस पर कोहली काफी गुस्से में नजर आए। इसके बाद उन्होंने चौथे अंपायर अनिल चौधरी से इस बारे में बात की. हालांकि वो मैदान में नहीं आए. जडेजा ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details