दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली ने हासिल किया खास मुकाम, कप्तानी में धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की - विराट कोहली न्यूज

कोहली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टॉस के लिए कदम रखा, यह भारत के कप्तान के रूप में उनका 60 वां टेस्ट था और इसके साथ ही उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की.

Kohli
Kohli

By

Published : Mar 4, 2021, 12:07 PM IST

अहमदाबाद :कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को एमएस धोनी के सर्वाधिक टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले रिकॉर्ड की बराबरी की.

कोहली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टॉस के लिए कदम रखा, यह भारत के कप्तान के रूप में उनका 60 वां टेस्ट था और इसके साथ ही उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की.

ये भी पढ़े- IND vs ENG : स्टोक्स-बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी को संभाला, अक्षर ने झटके 2 विकेट

पिछले 59 मैचों में विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 35 मैचों में जीत मिली है और 14 मैचों में हार झेलनी पड़ी है, जबकि दस मैच बेनतीजा रहे हैं. वहीं, धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई की है जिसमें टीम ने 27 मैच जीते हैं.

साल 2019 में कोहली ने भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने का तमगा हासिल कर लिया था. दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए भी ये मैच बतौर कप्तान उनका 50वां टेस्ट मैच है.

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

कप्तान कोहली ने मैच के टॉस के दौरान धोनी की बराबरी पर कहा, "इतने लंबे समय के लिए भारत की कप्तानी करना अविश्वसनीय है और टेस्ट में हम काफी अच्छे स्थान पर आ गए हैं. हमारे पास उन लोगों का एक बड़ा समूह है, जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरी सोच को बढ़ाया है. हमें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details