दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL में 10 शतकीय साझेदारी वाले पहले जोड़ीदार बने कोहली-डिविलियर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इस मैच में एबी ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए.

कोहली-डिविलियर्स
कोहली-डिविलियर्स

By

Published : Oct 13, 2020, 2:11 AM IST

शारजाह: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है. इन दोनों बल्लेबाजों ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 47 गेंदों पर 100 रन जोड़े.

बेंगलोर के लिए कोहली और क्रिस गेल ने नौ शतकीय साझेदारियां की हैं. शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेलते हुए छह शतकीय साझेदारियां की हैं.

इसके अलावा कोहली और डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में साझेदार के तौर पर 3000 रन करने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है. कोहली और गेल ने 2,782 रन बनाए हैं जबकि धवन और वॉर्नर ने 2,357 रन बनाए हैं.

इस मैच में डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की साझेदारी की. कोहली ने 33 रन बनाए.

अब्राहम डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने केकेआर के सामने 195 रनों का टारगेट रखा था, जिसे कोलकाता की टीम बनाने में नकाम रही और ये मैच 82 रनों के बड़े अंतर से हार गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details