दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बने कोहली

सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज कप्तानों को पछाड़ते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मात्र 82 पारियों में ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बना लिए हैं.

By

Published : Jan 19, 2020, 8:56 PM IST

Kohli
Kohli

बेंगलुरू: भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल चार रनों की दरकार थी और उन्होंने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में ये उपलब्धि हासिल कर ली.

कोहली ने बतौर कप्तान 82 पारियों में ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 127 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी.

बतौर कप्तान 5000 रन का रिकॉर्ड

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 131 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन बनाए थे जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम 135 पारियों में ये उपलब्धि है.

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 136 पारियों में बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details