दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया को मिला ये बड़ा तोहफा - विश्व कप

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दो दिन का आाराम करेगी. टीम प्रबंधन ने आधिकारिक बयान में कहा है, 'भारतीय टीम दो दिनों के ब्रेक पर रहेगी'.

Indian cricket team

By

Published : Jun 17, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 5:04 PM IST

मैनचेस्टर: ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शानदार तरीके से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ी दो दिनों के लिए ब्रेक लेंगे और फिर खुद को शनिवार को साउथैम्पटन में अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले के लिए तैयार करेंगे.

टीम प्रबंधन ने आधिकारिक बयान में कहा है, 'भारतीय टीम दो दिनों के ब्रेक पर रहेगी.

भारत ने बीते 12 दिनों में तीन मैच खेले हैं. उसका पहला मैच पांच जून को था. इस बीच में हालांकि न्यूजीलैंड के साथ होने वाला उसका मुकाबला बारिश में धुल गया था.

साझेदारी के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली

भारत ने चार में से तीन मैच जीते हैं और रद्द हुए मुकाबले से एक अंक लेकर कुल सात अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है.

भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 89 रनों से हराया. यह विश्व कप में पाकिस्तान पर उसकी लगातार सातवीं जीत थी.

टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए. जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा के बीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी. तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था.

हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए

पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए.

इस तरह भारत ने विश्व कप आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है. 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है.

Last Updated : Jun 17, 2019, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details