विशाखापट्टनम:भारतीय कप्तान विराट कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के आठवें और दुनिया के 33वें क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली ने एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की.
INDvsWI: शून्य पर आउट होकर भी कोहली ने हासिल किया ये अहम मुकाम
दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के आठवें और दुनिया के 33वें क्रिकेटर बन गए हैं.
Kohli
श्रीलंका के खिलाफ 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली ने अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 664, महेंद्र सिंह धोनी ने 538, राहुल द्रविड़ ने 509, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433, सौरभ गांगुली ने 424, अनिल कुंबले ने 403 और युवराज सिंह ने 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.