दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दोहरे शतक के बाद जानिए रोहित ने तोड़े कौन-कौन से रिकॉर्ड - ROHIT SHARMA HIT DOUBLE HUNDRED IN RANCHI TEST

हिटमैन के नाम से मशहूर भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.

ROHIT

By

Published : Oct 20, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 3:17 PM IST

हैदराबाद :भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ कर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी है. रोहित ने अपने करियर का ये पहला दोहरा शतक लगाया है.

रोहित ने 255 गेंदों का सामना करते हुए 212 रन बनाए जिसमें 28 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. रोहित भारत के 24वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है.

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स

रोहित ने इस सीरीज में अबतक 132.25 की औसत से 4 पारियों में 529 रन बनाए हैं. रोहित भारत के एकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाया है और टी20 में भी शतक जड़ा है.

वनडे और टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज है रोहित

रोहित शर्मा
भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक लगाया है. उनके साथ इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल शामिल हैं.

ये भी पढ़े- श्रीलंका और पाकिस्तान सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े हसी

रोहित ने बनाया टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा

एक सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में 3 शतक लगाने वाले वे भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. रोहित के नाम एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने अबतक इस सीरीज में 19 छक्के लगाए हैं.


दूसरी बार लगे हैं एक सीरीज में तीन दोहरे शतक

इस सीरीज में अभी तक तीनों ही मैचों में दोहरे शतक लगे हैं. पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने 215, दूसरे में कोहली ने 254* और अब रोहित ने 212 रन बनाए हैं. ये दूसरा मौका है जब भारत में किसी सीरीज के दौरान तीनों ही मैचों में दोहरे शतक लगे हैं. इससे पहले साल 1955/56 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था.

Last Updated : Oct 20, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details