दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए BCCI अध्यक्ष बनने पर दादा को लेकर सहवाग ने क्या कहा - बीसीसीआई अध्यक्ष

सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दादा को बधाई देते हुए कहा है कि ये भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत है.

Sehwag

By

Published : Oct 15, 2019, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने साथी और कप्तान सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत बताया है.

गांगुली अभी बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और उनका बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है क्योंकि इस पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन भरा गया है और वो गांगुली का ही है.

सहवाग ने मंगलवार को गांगुली को नई भूमिका के लिए बधाई दी और साथ ही कहा कि ये भारतीय क्रिकेट के लिए महान पल है.

ट्वीट

सहवाग ने ट्वीट किया,"दादा सौरव गांगुली को बधाई. देर है पर अंधेर नहीं है. आपका अध्यक्ष बनना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है. मैं समझता हूं कि ये भारतीय क्रिकेट में आपके अतुलनीय योगदान की एक कड़ी होगी."

सौरव गांगुली

हालांकि गांगुली एक साल से भी कम समय के लिए बीसीसीआई बॉस होंगे. सितम्बर 2020 में वो कूलिंग पीडियड में चले जाएंगे क्योंकि वो बीते पांच साल से सीएबी के अध्यक्ष हैं. बीसीसीआई संविधान के मुताबिक कोई भी अधिकारी सिर्फ छह साल के लिए किसी पद पर रह सकता है.

अभी बीसीसीआई की कमान प्रशासकों की समिति के पास है लेकिन 23 अक्टूबर को ये समिति गांगुली और उनकी नई टीम को जिम्मेदारी सौंपकर मुक्त हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details