IND VS NZ: जानिए तीसरे टी20 मैच के लिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन - TEAM INDIA
हेमिल्टन में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया इतिहास रचने उतरेगी यदि भारतीय टीम ये मैच जीतने में सफल हो जाती है तो ये न्यूजीलैंड में भारत की ये पहली टी20 सीरीज जीत होगी.
![IND VS NZ: जानिए तीसरे टी20 मैच के लिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन INDIA VS NEWZEALND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5880324-thumbnail-3x2-ind.jpg)
INDIA VS NEWZEALND
हैमिल्टन:अभी तक खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला भारत बुधवार को होने वाले तीसरे मैच में न्यूजीलैंड में पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा. भारत ने आकलैंड में पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: छह और सात विकेट से जीत दर्ज की और वे पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है.
न्यूजीलैंड अभी छठे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका रैंकिंग तालिका में भारत से आगे हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत:रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड:मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, स्कॉट कुगलेइजन, हैमिश बेनेट, ब्लेयर टिकर.
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:22 AM IST