दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CPL 2020: सेंट लूसिया को 8 विकेट से हराकर नाइट राइडर्स ने चौथी बार जीता खिताब - Kieron Pollard

फाइनल में सेंट लूसिया जोक्स के खिलाफ नाइटराइडर्स की टीम ने 155 रनों के टारगेट को 18.1 ओवरों में पूरा कर चौथी बार कैरेबियन प्रीमियम लीग का चैंपियन होने का गौरव हासिल किया.

CPL 2020
CPL 2020

By

Published : Sep 11, 2020, 7:34 AM IST

तरौबा (त्रिनिदाद और टोबैगो) : लेंडल सिमंस और डैरेन ब्रावो की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एक बार फिर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियम लीग का खिताब जीत लिया है. साल 2015, 2017 और 2018 के बाद टीकेआर का ये चौथा सीपीएल खिताब है.

कैरेबियन प्रीमियम लीग 2020 के विजेता

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया जोक्स को 8 विकेट से हराते हुए नाइटराइडर्स ने ये खिताबी जीत हासिल की.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डैरेन सैमी की टीम ने ऑलआउट होकर टीकेआर के सामने 155 रनों की कमजोर सी चुनौती रखी. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने जोक्स के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. विपक्षी टीम को इतने कम स्कोर पर रोकने में नाइटराइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने 4 विकेट लेते हुए अहम रोल निभाया.

स्कोर कार्ड

जिसके बाद केरन पोलार्ड की अगुआई में खेल रहे नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई गलती न करते हुए, सिर्फ दो विकेट खोकर 18.1 ओवरों में टारगेट पूरा किया. सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने फाइनल मैच में नाबाद रहते हुए शानदार 84 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. सिमंस के साथ निभाते हुए डैरेन ब्रावो ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

सिमंस को उनकी जबरदस्त पारी के प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, वहीं चैंपियन कप्तान केरन पोलार्ड को पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details