दुबई: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम योगदान निभाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा है कि वो विकेट के स्वाभाव के बारे में वाकिफ थे.
अक्षर ने चार ओवरों में 18 रन देकर दो अहम विकेट लिए. उन्हीं के दम पर दिल्ली ने 197 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए 59 रनों से जीत हासिल की. बेंगलोर 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी.
अक्षर को अपने प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मैच के बाद अक्षर ने कहा, "विकेट जिस तरह की थी मुझे पता था कि गेंद थोड़ा रुक रही है. इसलिए मैं पावरप्ले में खेलने को तैयार था और आप परिणाम अपने आप देख सकते हैं. मैंने बल्लेबाजों से बात की थी जिन्होंने मुझसे कहा था कि गेंद उनके पास रुक कर आ रही है. इसलिए मेरा प्लान मेरी स्टॉक गेंद फेंकने का था वो भी स्टम्प की लाइन में. मैं साथ ही गति मे बदलाव कर रहा था."
बेंगलोर की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 39 गेंदें खेलीं और दो चौकों के अलावा एक छक्का मारा.
कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जमाते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली.