हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में विंडीज को छह विकेट से हराया. भारत की इस जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. मैच के बाद राहुल ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के 'चहल टीवी' पर मौजूदगी दर्ज कराई और अपनी पारी के बारे में बात की.
राहुल ने इस मैच में 62 रनों की पारी खेली और इसी के साथ टी-20 में अपने 1000 रन भी पूरे किए. बातचीत के दौरान चहल ने राहुल से पूछा,"अब आप 1000 रन बना चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि आप टी-20 में मुझसे कितने रन आगे हैं."
'चहल टीवी' पर केएल राहुल ने ली युजी की फिरकी, देखें VIDEO - KL RAHUL
विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में जीत दर्ज करने के बाद चहल टीवी पर केएल राहुल ने दस्तक दी थी. जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल के अपनी पारी के बारे में बात की और थोड़ा हसी-मजाक भी किया.
KL RAHUL
यह भी पढ़ें- सिर्फ एक प्रारूप का विशेषज्ञ नहीं बनना चाहता : विराट कोहली
उन्होंने कहा,"शुरुआत में, दूसरे ओवर में मुझे दो-तीन बाउंड्रीज मिलीं, लेकिन दुर्भाग्यवश रोहित जल्दी आउट हो गए. इसके बाद विराट आए और मेरे लिए साझेदारी करना अहम हो गया. यह अच्छा रहा था कि विराट अंत तक टिके रहे."