बेंगलुरू :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने नरेंद्र मोदी की अपील पांच अप्रैल और रात नौ बजे से नौ मिनट के लिए घर की बत्तियों को बुझा कर दीये जलाने का समर्थन किया है. राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह ने भी इसका समर्थन किया है.
केएल राहुल ने पीएम मोदी की अपील को लेकर लिखा था, “5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट, उठिए! प्रकाश जलाइए! हमें अपनी दहाड़ सुनाइए, अरबों के दिलों की भावनाओं को प्रज्वलित कीजिए और इस वायरस को बिना किसी परेशानी हमारी पिच से बाहर निकाल फेंकिए. स्पॉटलाइट आप पर है, हम साथ में जंग जीत सकते हैं!'
पीएम मोदी ने केएल राहुल की इस अपील की सराहना करते हुए कहा, “आपने इसे बहुत अच्छे से व्यक्त किया राहुल.”
राहुल के अलावा हार्दिक और बुमराह ने भी इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों से साथ आने की अपील करते हुए 5 अप्रैल को 'रात 9 बजे 9 मिनट' की पीएम की अपील मानने की गुजारिश की थी.