पुणे :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा. हालांकि वे 108 रन बना कर टॉम करन का शिकार बन गए. राहुल की इस लाजवाब पारी के लिए फैंस के साथ साथ पूर्व दिग्गजों ने भी बधाई दी.
भारत के लिए टॉस हारना और पहले बल्लेबाजी करना सही नहीं रहा और शुरूआती दस ओवरों के खेल में टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए. पिछले मैच के हीरो शिखर धवन (4) और उपकप्तान रोहित शर्मा (25) के स्कोर पर आउट हुआ. हालांकि, पहले दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी बनाकर भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया.
शतक की ओर बढ़ रहे कप्तान कोहली 79 गेंदों पर (66) रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए. विराट के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर के स्थान पर अंतिम एकादश में खेल रहे ऋषभ पंत ने मैदान पर आने के साथ ही चौके और छक्कों की बरसात कर डाली. पंत और राहुल के बीच चौथ विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इस साझेदारी टॉम करन ने लोकेश राहुल को आउट कर तोड़ा, लेकिन आउट होने से पहले राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने एकदिवसीय करियर का पांचवां शतक पूरा किया.
यह भी पढ़ें- Orleans Masters: महिला युगल के सेमीफाइनल में पहुंची अश्विनी-सिक्की
उनके इस शतक के बाद पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने केएल राहुल का एक जीआईएफ शेयर कर लिखा- केएल राहुल. बस. बस यही ट्वीट है.