दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

"पिछले कई महीनों में इस खिलाड़ी ने मेरी काफी मदद की है" - द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल अब अपने शानदार फॉर्म में वापस आते दिख रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज में अच्छा खेल दिखाया. पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा तो वहीं दूसरे मैच में 47 रनों की अहम पारी खेली.

kl rahul

By

Published : Feb 28, 2019, 12:53 PM IST

हैदराबाद : केएल राहुल लंबे समय तक सुर्खियों में बने हुए थे. चैट शो कॉफी विद करन में अपने विवादित बयानों को लेकर उनको क्रिकेट फैंस की आलोचना सहनी पड़ी थी लेकिन इंडिया ए में अपने अच्छे फॉर्म की वजह से दोबारा फैंस का दिल जीत लिया.

इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अनाधिरारिक टेस्ट में उन्होंने 89 और 81 रनों की शानदार पारी खेली थी जिससे उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी-20 टीम में जगह मिल गई थी. केएल राहुल ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार पारी के लिए उन्होंने राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया था.

केएल राहुल ने कहा,"मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कुछ समय के लिए थोड़ी दूरी बना ली थी ताकि मैं भारतीय टीम में अच्छे फॉर्म के साथ लौट सकूं. तभी मुझे इंडिया ए के लिए खेलने का मौका मिला, वहां प्रेशर थोड़ा कम होता है और वहां मैंने अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करने के लिए मेहनत की."

राहुल ने आगे कहा,"वहां मुझे राहुल द्रविड़ के साथ समय बिताने का मौका मिला, उनसे मैंने क्रिकेट के बारे में कई सारी बातें कीं. उन्होंने इंडिया ए के लिए खेले गए मैचों में मेरी बहुत मदद की थी. उनके साथ बिताया गया समय मेरी लिए बहुत मददगार साबित हुआ. भारतीय टीम में वापसी कर के अच्छा लग रहा है. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details