अबू धाबी :किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को कहा कि वह टीम प्रबंधन के साथ अतिरिक्त गेंदबाजों को खेलने को लेकर चर्चा करेंगे.
राहुल ने यह बयान मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को मिली 48 रनों से हार के बाद दिया है.
राहुल ने कहा, "मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं घबराया हूं लेकिन हां, निराशा है. हमने गलतियां की ओर अब ये जरूरी है कि हम मजबूती से वापसी करें."
उन्होंने कहा, "नई गेंद से विकेट अच्छी लग रही थी. नहीं पता कि वह कब धीमी हुई. एक और गेंदबाज का विकल्प अच्छा होता. एक ऑलराउंडर जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके. कोच के साथ बैठ कर तय करेंगे कि अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलें या नहीं."
उन्होंने कहा, ''हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे. इस मैच में हमने कुछ गलतियां की. उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे. एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक हरफनमौला जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके. हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे.''
यह भी पढ़ें- लगातार मैच हारने के बाद राहुल का बड़ा बयान, कहा- उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे
राहुल ने मैच के दौरान अपने ओपनर साथी मयंक अग्रवाल से ऑरेंज कैप भी गंवा दी. अग्रवाल ऑरेंज कैप की रेस में राहुल से आगे निकल गए हैं. मयंक ने 4 मैचों में 166.21 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं तो वहीं राहुल ने 4 मैचों में 148.44 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं.