दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कॉफी विद करन विवाद के बाद हार्दिक के साथ कैसे थे रिश्ते? केएल राहुल ने दिया जवाब

साल 2018 में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स को एक चैट शो में जाना काफी भारी पड़ गया था. कॉफी विद करन चैट शो में पहली बार कोई क्रिकेटर गेस्ट बन कर आया था. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को जिस वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लंबे समय से खबरें थीं कि उस विवाद के बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी लेकिन अब केएल राहुल ने सफाई दी है.

KL RAHUL

By

Published : Aug 20, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:21 PM IST

मुंबई :साल 2018 के अंत से लेकर 2019 के शुरुआत तक केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को कई विवादों से घिरा पाया गया था. इसके पीछे का कारण था एक विवादित चैट शो जिसका नाम कॉफी विद करन है. इस शो पर दोनों क्रिकेटर्स ने जो बातें कहीं उन पर बड़ा मुद्दा बन गया और इस कारण दोनों को फैंस और पूर्व दिग्गजों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.

देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर दोनों को लगातार कई महीनों तक ट्रोल किया गया था. अब कई महीनों बाद केएल राहुल ने उस विवाद और हार्दिक के साथ दोस्ती के बारे में बात की है. 27 वर्षीय केएल राहुल ने बताया है कि इस विवाद के बाद वे काफी निराश थे. लेकिन इस विवाद से उन्होंने काफी कुछ सीखा और आगे बढ़ गए.

उन्होंने मीडिया को बताया,"मैं झूठ नहीं बोलूंगा. मैं निराश था, इसने मुझे बहुत परेशान किया था. मैं गुस्सा था, लेकिन मैं चीजों से सीखा और इनसे बाहर निकल गया. मैं जानता हूं कि कई चीजें नाजुक होती हैं और आप कुछ भी कर लें कुछ लोग आप में बुराई निकाल ही लेते हैं."

यह भी पढ़ें- टेस्ट में जेसन होल्डर, ODI में शाई होप ने जीता विंडीज प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि वे क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं, जिम में वक्त बिताना चाहते हैं, फील्ड पर प्रैक्टिस और ट्रेनिंग करना चाहते हैं.साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ रिश्तों के बारे में बताया,"हम दोनों ने उस विवाद के बाद दूरी बना ली थी और सबकुछ बंद हो गया था. हम दोनों अपने अपने परिवारों के साथ थे. आज भी मैं और हार्दिक अच्छे दोस्त हैं और दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी अच्छी लगती है."
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details