हैदराबाद :अब तक आईपीएल 2020 केएल राहुल के लिए शानदार रहा है. वे बाकी सभी बल्लेबाजों के मुकाबले अब तक सबसे ज्यादा 595 रन बना चुके हैं और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान होने की भूमिका उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. प्वॉइंट्स टेबल पर आखिरी पर रही टीम को उन्होंने अब चौथे नंबर पर ला खड़ा किया है और अब उम्मीद है कि ये टीम प्लेऑफ भी खेल जाएगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: मुझे नहीं लगता चेन्नई अगले साल कोई फेरबदल करेगी: नेहरा
जब से उन्होंने टीम में क्रिस गेल को शामिल किया है, टीम एक भी मैच नहीं हारी है. गेल ने न सिर्फ टीम को मैच जिताए हैं बल्कि इससे राहुल को छूट मिल गई है कि वे धीमे और समय ले कर खेल सकते हैं. अब तक टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ की रेस में बरकरार है.