दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुमराह के लिए विकेटकीपिंग करना मुश्किल रहा - केएल राहुल - बुमराह

केएल राहुल ने मैच के दौरन भारतीय रणनीति से लेकर अपनी बल्लेबाजी पोजिशन पर बात की. इसके अलावा अगले मैच को लेकर भी भारतीय क्रिकेट टीम का प्लान शेयर किया.

KL Rahul
KL Rahul

By

Published : Jan 18, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 1:31 PM IST

राजकोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे गुजरात के राजकोट में खेला गया जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. वहीं मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज और मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने प्रेसवार्ता में कई बाते शेयर की.

देखिए वीडियो

राहुल ने अपने बल्लेबाजी प्रर्दशन पर रोशनी डालते हुए कहा, "धन्यवाद, ये बड़ा चैलेंज था. मैं पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में हूं. मुझे इस मैच में एक नई जिम्मेदारी दी गई और मैं इसका आंनद ले रहा हूं. आखिर में मेरी काम है कि मैं अपनी टीम के लिए परफॉर्म करूं."वहीं भारतीय बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवरों में आए रनों को लेकर राहुल ने कहा, "हमलोगों की रणनीति साफ थी, आखरी के पांच ओवरों में आपको जितना हो सके उतने रन स्कोर करने हैं. हम कोशिश कर रहे थे कि हम किसी तरह 310 - 320 तक पहुंच जाए. हालांकि विराट और मनीष को खोने के बावजूद हमारे प्लान में कोई बदलाव नहीं आया था."

बुमराह के खिलाफ विकेटकीपिंग करने के बारे में राहुल ने कहा, "बुमराह के खिलाफ जब मैं आईपीएल में खेलता था तो भी यहीं लगता था की बुमराह के खिलाफ विकेटकीपिंग करना भी मुश्किल होगा क्योंकि वो काफी बदलाव लेकर आते हैं, गेद हवा में काफी हरकत करती है और मैं भारतीय टीम के लिए नियमित विकेटकीपर भी नहीं हूं तो मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था."

अपनी बल्लेबाजी पोजिशन पर राहुल ने कहा, "वैसे मैं ओपनिंग करने में सबसे ज्यादा आरामदायक महसूस करता हूं लेकिन टीम को मेरी जरूरत जहां भी पड़ेगी मैं वहां बल्लेबाजी करने को तैयार हूं."

Last Updated : Jan 18, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details