दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राहुल, रबाडा के पास ऑरेंज और पर्पल कैप बरकरार, मुंबई ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई - मुबंई इंडियंस

आईपीएल-13 में 49 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने ऑरेंज कैप और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पर्पल कैप अपने पास ही रखा है.

KL Rahul, Kagiso Rabada
KL Rahul, Kagiso Rabada

By

Published : Oct 30, 2020, 2:37 PM IST

दुबई : आईपीएल 2020 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में राहुल के 12 मैचों में 595 रन हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम 12 मैचों से 471 रन हैं. हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 12 मैचों में 436 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

लोकेश राहुल

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रबाडा पहले स्थान पर हैं. रबाडा ने 12 मैचों में अब तक 23 विकेट लिए हैं. मुम्बई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम 12 मैचों में 20 विकेट हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12 मैचों में 20 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

इस बीच, मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली सीजन की पहली टीम बन गई है. गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया, जिससे मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई। मुंबई के अब 16 अंक हो गए हैं और उसके लीग में अभी दो मैच और बचे हैं.

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दूसरे और दिल्ली कैपिटल्स की टीम तालिका में तीसरे स्थान पर है.

अभी तक हुए मुकाबलों के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम

पहला स्थान - मुंबई इंडियंस

दूसरा स्थान- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर

तीसरा स्थान- दिल्ली कैपिटल्स

चौथा स्थान- किंग्स इलेवन पंजाब

पांचवां स्थान- कोलकाता नाइट राइडर्स

छठा स्थान - सनराइजर्स हैदराबाद

सातवां स्थान- राजस्थान रॉयल्स

आठवां स्थान- चेन्नई सुपर किंग्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details