हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां मैच खेल रहे हैं. हैदराबाद में खेले जा रहे विंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाले वे सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, शिखर धवन और युवराज सिंह ने ये मुकाम हासिल किया था. इतना ही नहीं वे सबसे तेजी से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. केवल कप्तान विराट कोहली ने 27 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे.