दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs WI : केएल राहुल के T20I के 1000 रन पूरे, इस एलीट ग्रुप में हुए शामिल

केएल राहुल ने आज विंडीज के खिलाफ हैदराबाद टी-20 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इतना ही नहीं वे सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

KL RAHUL
KL RAHUL

By

Published : Dec 6, 2019, 9:40 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां मैच खेल रहे हैं. हैदराबाद में खेले जा रहे विंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

बीसीसीआई का ट्वीट

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाले वे सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, शिखर धवन और युवराज सिंह ने ये मुकाम हासिल किया था. इतना ही नहीं वे सबसे तेजी से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. केवल कप्तान विराट कोहली ने 27 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे.

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन : दक्षिण एशियाई खेलों में सिरिल, अश्मिता ने जीते स्वर्ण

गौरतलब है कि राहुल बांग्लादेश के खिलाफ भी अच्छे फॉर्म में थे. भारत ने बांग्लादेश को 2-1 से मात दी थी. उन्होंने नागपुर में मैच विनिंग पारी खेली थी. उन्होंने नागपुर में अर्धशतक जड़ा था. इतना ही नहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वे बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे थे. उन्होंने उस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details