दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mount Maunganui ODI: केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में केएल राहुल ने शतक जड़ा. उन्होंने 112 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

IND VS NZ
IND VS NZ

By

Published : Feb 11, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:32 PM IST

माउंट मोगानुई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैं केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 113 गेंदों का सामना करके 112 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े.

देखिए वीडियो
ये राहुल के करियर का चौथा शतक है. राहुल मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. वे न्यूजीलैंड में पांचवे नंबर पर शतक बनाने वाले साल 2015 के बाद से पहले बल्लेबबाज है.
मनीष पांडे

उस साल विश्वकप में सुरेश रैना ने पांचवे नंबर पर खेलते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रन बनाए थे. राहुल ने तीसरे वनडे में मनीष पांडे के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 107 रन की अहम साझेदारी की.जिसकी मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 297 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया.इसके अलावा राहुल ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है. राहुल ने सबसे कम पारियों में चार शतक लगाने के मामले में विराट को पीछे छोड़ दिया है.

केएल राहुल का तीसरे वनडे में प्रदर्शन

ये भी पढ़े- भारत दौरे पर आई पहली पाकिस्तानी टीम के सदस्य वकार हसन का 87 साल की उम्र में निधन

उन्होंने 31 पारियों में अपना चौथा वनडे शतक लगाया, जबकि विराट ने 36 पारियों में इतने ही शतक लगाए थे. अबतक सबसे तेज सबसे कम पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है जिन्होंने 24 पारियों में शतक जड़ दिए थे.

शिखर धवन

कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने तीन मैचों में 102.00 की औसत से 204 रन बनाए हैं.हालांकि उनकी ये शानदार बल्लेबाजी भी भारतीय टीम को सीरीज जीता ने में काम नहीं आई भारत इस वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से 2-0 से आगे है.तीसरे वनडे में कीवी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की है उन्होंने बिना कोई विकेट गवांए 8 ओवरों में 57 रन बना लिए हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details