मैनचेस्टर :रविवार को विश्व कप के 22वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन दे कर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच नें विरोधी टीम को धूल चटा दी थी. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिल कर शतकीय साझेदारी निभाई साथ ही 57 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली.
PAK के खिलाफ अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में दिखाया जलवा, जानें जीत पर क्या बोले केएल राहुल - kl rahul
केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को 57 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिल कर शतकीय साझेदारी भी निभाई थी.
यह भी पढ़ें- WC2019 : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्व कप में सातवीं बार रौंदा, देखें Highlights
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज राहुल ने आगे कहा,"ये मेरा पाकिस्तान के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है, वो भी वर्ल्ड कप. इसलिए मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता. ये बहुत बड़ा मौका था मेरे लिए कि मैं मैदान में उतर कर देश के लिए खेलू. जब आप एक छोटे बच्चे होते हो तब आपका ये सपना होता है, इसलिए मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला और मैं खुद हो 10 में से छह अंक दूंगा और मैं आगे और भी अच्छा खेलूंगा."