दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAK के खिलाफ अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में दिखाया जलवा, जानें जीत पर क्या बोले केएल राहुल - kl rahul

केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को 57 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिल कर शतकीय साझेदारी भी निभाई थी.

kl rahul

By

Published : Jun 17, 2019, 11:10 AM IST

मैनचेस्टर :रविवार को विश्व कप के 22वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन दे कर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच नें विरोधी टीम को धूल चटा दी थी. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिल कर शतकीय साझेदारी निभाई साथ ही 57 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली.

देखिए वीडियो
टीम इंडिया ने विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा की बेमिसाल पारियों की बदौलत 50 ओवरों में पांच विकेट पर 336 रन बनाए. मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा, "सलामी बल्लेबाजों को पहले कुछ ओवर में दिक्कत आती है क्योंकि आपको पता नहीं होता कि गेंद पिच पर कितनी स्विंग या स्पिन करेगी. इसलिए पहले के कुछ ओवर मुश्किल होते हैं लेकिन उसके बाद हम काफी आराम से खेलने लगे. सलामी बल्लेबाजों के लिए जरूरी होता है कि बल्ले पर कुछ गेंद लगे, कुछ गेंद बाउंड्री पार जाए. भारत-पाकिस्तान मैच की सभी हाइप गायब हो जाती है जब आप गेंद पर फोकस करते हैं. शुरू के कुछ ओवर में दिक्कत होती है, लेकिन मैं खुश हूं कि हमने इसका अच्छे से सामना किया और हम जीत कर बहुत खुश हैं."
केएल राहुल

यह भी पढ़ें- WC2019 : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्व कप में सातवीं बार रौंदा, देखें Highlights

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज राहुल ने आगे कहा,"ये मेरा पाकिस्तान के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है, वो भी वर्ल्ड कप. इसलिए मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता. ये बहुत बड़ा मौका था मेरे लिए कि मैं मैदान में उतर कर देश के लिए खेलू. जब आप एक छोटे बच्चे होते हो तब आपका ये सपना होता है, इसलिए मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला और मैं खुद हो 10 में से छह अंक दूंगा और मैं आगे और भी अच्छा खेलूंगा."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details