बेंगलुरु: भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता की तारीफ की है.
राहुल ने कोरोनावायरस महमारी के खिलाफ जारी लड़ाई में शामिल डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं को प्यूमा का जूता दान करने का फैसला किया है और साथ ही उन्होंने इन हीरों को धन्यवाद भी दिया है.
उन्होंने कहा, " हमारे देश की देखभाल करने के लिए धन्यवाद. मेरी तरफ से यह छोटी से कृतज्ञता और सम्मान है."
कर्नाटक के बल्लेबाज ने इससे पहले, अपना बल्ला और क्रिकेट से जुड़ी यादगार चीजों को दान किया था.
राहुल ने उसे लेकर कहा, "मैं उन लोगों के लिए कुछ करना चाहता था जो इस लड़ाई में हम सभी के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं. इसलिए मैं यह देखने के लिए प्यूमा तक पहुंचा कि हम कैसे मदद कर सकते हैं. इस समय यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई अपनी तरफ से थोड़ी कोशिश करें. यह एक सामूहिक लड़ाई है."
लोकेश राहुल ने अपने युवा अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 32 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 47.65 की औसत से 1239 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और सात अर्धशतक निकले है. इसके अलावा उन्होंने 41 टी-20 और 36 टेस्ट मैच भी खेले है. जिसमे क्रमश उन्होंने 1461 और 2006 रन बनाए है.