दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केएल राहुल ने 'गर्लफ्रेंड' आथिया शेट्टी के साथ किया नए साल का स्वागत! - केएल राहुल

स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने थाईलैंड में नए साल का स्वागत किया. उनके साथ बॉलीवुड आथिया शेट्टी भी थीं.

KL RAHUL
KL RAHUL

By

Published : Jan 2, 2020, 9:57 AM IST

जीस्टैड :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल ने साल 2020 का स्वागत कथित गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ किया. वे छुट्टियां मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड गए थे. केएल राहुल और आथिया ने अपना न्यू इयर अकांक्षा रंजन कपूर, अनुष्का रंजन, आदित्य सील और उसाम्ह सिद्दिकी के साथ मनाया.

अपने दोस्तों के साथ केएल राहुल और आथिया शेट्टी.
कहा जा रहा है कि राहुल और आथिया डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा. कुछ दिन पहले राहुल ने आथिया के साथ तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें राहुल के हाथ में टेलीफोन का रिसीवर था. उसका कैप्शन उन्होंने सुनील शेट्टी की सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी का लिखा था.

यह भी पढ़ें- माही-साक्षी की न्यू इयर की ये वीडियो हुई इंटरनेट पर वायरल, जरूर देखें

उस पोस्ट पर आथिया के पिता सुनील शेट्टी के अलावा हार्दिक पांड्या के अलावा कई क्रिकेटर्स ने भी कमेंट किया था. बताया जाता है कि दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं. दोनों मुंबई के रेस्त्रां में कई बार डिनर करते हुए भी स्पॉट हुए हैं. फिलहाल वे थाईलैंड से छुट्टियां मना कर मुंबई लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details